जल्द फेसबुक में शामिल होगा यह फीचर, टेस्टिंग शुरू

12/11/2017 10:03:56 AM

जालंधर- दुनियाभर मेें सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सोशल साइट फेसबुक जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश करने की योजना बना रही है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपने फेसबुक दोस्तों को अनोखे तरीके से बातचीत करने के लिए कई तरह के 'ग्रीटिंग्स' भेज सकेंगे। इस नए फीचर में पोक के अलावा विंक और हाई-फाइव जैसे कई विकल्प होंगे।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इन विकल्पों का ब्रिटेन, थाईलैंड, आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया और फ्रांस में परीक्षण किया जा रहा है और इन्हें पोक की सालगिरह पर रिलीज किया गया है। 

 

एेसे करेगा काम

इस फीचर के तहत अाप अपने किसी की प्रोफाइल पर जाकर अगर 'हैलो' बटन को दबाए रखते हैं तो नए विकल्प खुलकर आएंगे। यह ठीक उसी प्रकार काम करेगा, जैसे किसी फोटो या स्टेटस पर लाइक करने के दौरान 'रिएक्शन्स' नजर आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static