जल्द ही फ्री में मिलेगी Facebook की ये सर्विस

7/10/2017 5:24:37 PM

जालंधर - सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आती रहती है।अब फेसबुक ने अपने व्यावसायिक प्लेटफॉर्म 'वर्कप्लेस' की फ्री वर्जन शुरू करने की घोषणा की है।कारोबार जगत में वर्कप्लेस का उपयोग एक तय समूह के भीतर चैट करने और फाइल शेयर करने के लिए होता है।इस फ्री स्टैंडर्ड वर्जन में कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से या किसी समूह के भीतर वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग, वीडियो स्ट्रीम का उपयोग कर सकता है अौर ऐपल iOS या एंड्रॉयड डिवाइसेस के जरिए किसी से चैट कर सकता है।

हाल ही में फेसबुक ने एक नया फीचर शुरू किया था। जो नौकरियों से संबंधित सूचनाएं पोस्ट करने की इजाजत देता है।फेसबुक का यह नया फीचर माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन से प्रतिस्पर्धा के चलते शुरू किया माना जा रहा है। परंतु अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वर्कप्लेस का फ्री वर्जन कब तक बाजार में आ जाएगा।हालांकि फेसबुक का कहना है कि यह जल्द ही आएगा और उम्मीद है कि वर्कप्लेस सभी से जुड़ पाएगा और उनसे भी जो सोशल साइटों के इस्तेमाल के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static