किसके साथ सोते हैं सवाल पर फेसबुक की हुई कड़ी आलोचना
1/28/2018 8:29:34 PM

जालंधर- सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक द्वारा हाल ही में अपने 'डिड यू नो' फीचर के तहत यूज़र्स से 'आप किसके साथ सोते हैं' का सवाल पूछे जाने पर इसकी कड़ी अालोचना की जा रही है। हालांकि, कंपनी ने बताया है कि उसके इस बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है।
फेसबुक के मुताबिक, उसका मकसद यह जानना था कि यूज़र्स टेडी बीयर जैसे सॉफ्ट टॉय में से क्या साथ लेकर सोते हैं, जिसे गलत तरीके से लिखा गया। दरअसल, यह फीचर यूज़र्स से उनके बारे में सवाल पूछता है।
इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि "हमने देखा है कि ‘Did You Know’ में दिए गए सवालों कुछ लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रहा है। कंपनी ने यूजर्स से मिले फ़ीडबैक को देखते हुए यह सवाल हटा दिया है क्योकि यह बहुत निजी था।"