फेसबुक का सर्वर हुअा डाउन, यूजर्स परेशान

1/23/2018 9:38:32 PM

जालंधर- सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक के यूजर्स को सर्वर डाउन होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फेसबुक के सर्वर में गड़बड़ी आ जाने के कारण फेसबुक साइट डाउन हो गई है और ओपन नही हो रही है। वहीं फेसबुक साइट खोलने पर यूजर्स को पेज पर "सॉरी, समथिंग वेंट रॉन्ग" लिखा नजर आ रहा है। हांलाकि अाधा घंटा बंद रहने के बाद फेसबुक फिर से चल पड़ी है।

 

फेसबुक का सर्वर डाउन होते ही लोगों ने टि्वटर पर इसकी शिकायत करनी शुरू कर दी। इसी के साथ ट्विटर पर #Facebookdown हैशटैग ट्रेंड करने लगा। बता दें कि एेसा पहली एेसा बार नहीं है जब सोशल नेटवर्किग साइट को इस तरह के टेक्निकल फॉल्ट से गुजरना पड़ा है, कुछ महीनों पहले भी सर्वर डाउन हो गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static