जल्द ही पेश होगा Energizer का नया स्मार्टफोन

2/3/2018 2:44:33 PM

जालंधर - अमेरीका की बेसड बैटरी निर्माता कंपनी Energizer ने नए स्मार्टफोन का खुलासा किया है, जिस को Energizer ENERGY E520 LTE स्मार्टफोन का नाम दिया गया है। यह स्मार्टफोन बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ लैस हो सकता है।
 
स्पेसिफिकेशन्सः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की HD स्क्रीन के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी होगी। यह स्मार्टफोन IP68 सर्टीफिकेशन वाटर रेंसिस्टैंट के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें मीडियाटेक MT6737 क्वॉड-कोर 1.3GHz प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static