भारत में पेश हुअा Energizer Hardcase H240S फीचर फोन
1/24/2018 11:20:04 AM

जालंधरः अमेरिका बेस्ड बैटरी निर्माता कंपनी Energize ने मंगलवार को अपना नया Hardcase H240S फीचर फोन भारत में लांच कर दिया है। कंपनी का यह 4जी फीचर फोन एंड्रॉयड 6.0 Marshmallow ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इस फीचर फोन को कंपनी ultra-durable mobile कह रही है। बता दें कि यह फीचर फोन यह फीचर फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो कि इसे धूल व पानी रेसिस्टेंट बनाता है। इसके अलावा फोन को 30 मिनट के लिए 1.2 मीटर पानी में रखने पर भी कुछ नुकसान नहीं होता। Avenir टेलीकॉम ने फिलहाल इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी स्पष्ट तौर पर नहीं दी है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240×320 पिक्सल है। यह फीचर फोन 1.1गीगार्हट्ज क्वाड-कोर मीडियटेक MT6737M प्रोसैसर पर आधारित है। इस फीचर फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इस फीचर फोन में दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड के साथ माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इस फीचर फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें 4G VOLTE, वाई-फाई 802.11A, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो यूएसबी 2.0. जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।