एलोन मस्क ने की बड़ी घोषणा, अब बिटक्वाइन के जरिए खरीद सकेंगे टेस्ला की कारें

3/24/2021 9:58:16 PM

ऑटो डैस्क: एलोन मस्क ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अब आप अमेरिका में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को डिजिटल करेंसी बिटक्वाइन के जरिए भी खरीद सकेंगे। टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने कहा कि "टेस्ला के लिए पेमेंट किए गए बिटक्वाइन को फिएट करेंसी (Fiat Currency) यानी असली मुद्रा में कनवर्ट नहीं किया जाएगा, इसे बिटक्वाइन ही समझा जाएगा।" आपको बता दें कि फरवरी 2021 में Tesla ने 1.5 बिलियन डॉलर के बिटक्वाइन खरीदे थे।

 

इसको लेकर कंपनी ने एक सपोर्ट पेज भी तैयार किया है जिससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि कैसे डिजिटल करंसी से टेस्ला की कारें खरीदी जा सकती हैं। कंपनी के इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत टेक्स के बिना  $37,990 से $124,000 के बीच है।

मस्क ने कहा कि टेस्ला केवल इंटरनल और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल करती है और बिटक्वाइन नोड्स को डायरेक्टली ऑपरेट करती है। अमेरिका के बाहर 2021 के अंत तक बिटक्वाइन को स्वीकार किया जाना शुरू कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही टेस्ला बिटक्वाइन को पेमेंट के अल्टरनेटिव मोड के रूप में स्वीकार करने वाली पहली बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static