जल्द लांच हो सकता है एसर Switch 7 ब्लैक एडिशन 2-in-1 टैबलेट
12/21/2017 11:02:10 AM
जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल कंपनी एसर अपने Switch 7 2-in-1 टैबलेट के ब्लैक एडिशन को लांच करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी Switch 7 के ब्लैक एडिशन को नए साल की शुरुआत यानि 2018 में लांच करेगी। वहीं, कीमत की बात करें तो कंपनी Switch 7 के ब्लैक एडिशन की कीमत 1,08,897 रुपए के आस-पास रख सकती है।
एसर Switch 7 ब्लैक एडिशन 2-in-1 टैबलेट के फीचर्स
| डिस्प्ले | 13.5 इंच (रेेजोल्यूशन 2256 x 1504 पिक्सल्स) |
| प्रोसैसर | इंटेल-कॉर i7-8550U ऑक्टा-कोर प्रोसैसर |
| रैम | 16GB |
| एसएसडी | 512GB |
| अॉपरेटिंग सिस्टम | विंडो 10 |

