लैपटॉप में इस डिवाइस के जरिए लगा सकते हैं दो डिस्प्ले

7/1/2018 4:29:16 PM

जालंधर- मोबाइल पिक्सल नाम की कंपनी ने डुओ (Duo) नमाक एक खास डिवाइस को तैयार किया है। जिससे किसी भी लैपटॉप के पीछे लगाकर एक साथ दो डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डिवाइस मैक, विंडोज, लाइनक्स, एंड्रॉयड और क्रोम डिवाइस पर काम करेगा। डुओ के जरिए आप अलग से 12.5 इंच की डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है।

PunjabKesari

डुओ को किसी भी लैपटॉप या डेस्कटॉप में पीछे से 2 चुंबक के सहारे लगाया जा सकेगा और फिर इसे एक यूएसबी प्लग के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा। अापको बता दें कि डुओ को लेकर कंपनी को 4 घंटे से कम में ही 35,000 अमरीकी डॉलर यानी करीब 23,95,575 रुपए का फंड भी मिल गया है। वहीं पिछले 266 दिनों में कंपनी को 358,666 अमरीकी डॉलर की फंडिंग मिली है।

PunjabKesari

कीमत व उपलब्धता

डुओ नाम के इस खास डिवाइस की कीमत 12,251 रुपये के करीब होगी और इसकी इसे 2019 में जनवरी में बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static