Dreamy Pink कलर वेरियंट में लांच हुआ Vivo X20 स्मार्टफोन

1/15/2018 8:02:26 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Vivo X20 स्मार्टफोन का ड्रीमी पिंक कलर वेरिएंट चीन में लांच कर दिया है। कंपनी ने नए कलर वेरियंट की कीमत 2998 युआन (लगभग 29,540 रुपए) रखी है और यह नया कलर वेरिएंट प्री-सेल के लिए 16 जनवरी से चीन में उपलब्ध होगा। 

 

Vivo X20 स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  6.1 इंच की डिस्प्ले
प्रोसैसर  2.2गीगाहट्र्ज क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसैसर
रैम   4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  24MP,5MP
फ्रंट कैमरा  12MP
बैटरी  3,245mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.1 (Funtouch OS 3.2 based)
कनैक्टिविटी  4G VoLTE,  ब्लूटुथ 5.0, वाई-फाई, GPS और USB Type-C पोर्ट 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static