28 फरवरी तक कर लें ये काम, नहीं तो बंद हो जाएगा आपका Paytm अकाउंट
2/25/2018 9:36:12 AM

जालंधरः अगर आप ई-वॉलिट कंपनी पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तब तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल, पेटीएम एप्प का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को 28 फरवरी तक अपना KYC करवाना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, जो यूजर्स केवायसी नहीं करेंगे वह 28 फरवरी के बाद पेटीएम से कोई भी लेन-देन नहीं कर पाएंगे।
ऐसे देनी होगी केवाईसी जानकारी-
अगर आपको पेटीएम में KYC भरना है तो ये बेहद आसान प्रक्रिया है। आरबीआई ने इन मोबाइल वॉलेट में साइनअप के दौरान न्यूनतम केवाईसी जानकारी देना अनिवार्य कर दिया। जिसके लिए OTP सत्यापित मोबाइल नंबर, नाम और पहचान पत्र जरूरी किया गया। यानी यूजर्स को नाम, मोबाइल नंबर और पहचान पत्र देना होगा।
बता दें कि अगर आप अपना केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उन लोगों को परेशानी होगी जो बड़ी लेन-देन पेटीएम के जरिए करते है। जानकारों की माने तो बिना केवाईसी के जरिए आप 10 हजार रुपए तक की ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। अगर आपने नहीं करवाया तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। बिना केवाईसी के आप वॉलेट में 10 हजार से ज्यादा रुपए एड ही नहीं कर पाएंगे।