Creative ने भारत में लांच किया नया ब्लूटूथ स्पीकर Muvo 2c, कीमत 4,999 रुपए
11/9/2017 1:01:57 PM

जालंधरः सिंगापुर की इलैकट्रॉनिक कंपनी Creative ने अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर Muvo 2c के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 4,999 रुपए रखी है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्पीकर ब्लू एंड रैड कलर ऑप्शन में मौजूद है और इसे जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
Creative Muvo 2c ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो यह स्पीकर फूल रेंज ड्राइवर द्वारा स्पोर्ट किया गया है, जो कि बढ़िया आउटपुट्ट देने के लिए bass रेडिएटर के साथ काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में आपको 3.5 एमएम औक्स-इन, यूएसबी ऑडियो और एक माइक्रो एसडी कार्ड से गाने चलाने का विकल्प मिलेगा। स्पीकर अलग -अलग Audio formats समर्थन करता है, जिसमें हाई -क्वालिटी FLAC, WAV, WMA और MP3s शामिल हैं। वहीं, स्पीकर को पावर देने के लिए इसमें 650mAH की बैटरी दी गई है।