ब्लैक कलर वेरियंट में लांच हुआ Coolpad Cool Play 6 स्मार्टफोन

11/2/2017 5:22:58 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने दो महीने पहले अपने Cool Play 6 स्मार्टफोन को लांच किया था। वहीं, आज कंपनी ने इसका नया कलर (ब्लैक) वेरियंट लांच किया है। कंपनी ने अपने नए कलर वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए रखी है और यह 3 नवंबर से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

Coolpad Cool Play 6 के फीचर्स

डिस्प्ले  5.5 इंच HD ( रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  4000mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई(802.11 ac/a/b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो USB

 

 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static