चाइनीज मिलिट्री ने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों पर लगाया बैन, कहा सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा इनका कैमरा

3/21/2021 12:14:47 PM

ऑटो डैस्क: चीन की आर्मी ने अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला की गाड़ियों को अपने हाउसिंग कंपलैक्स (सैन्य आवास परिसर) में एंटर होने पर बैन लगा दिया है। चाइनीज मिलिट्री का कहना है कि इन कारों में लगे कैमरे से उनको खतरा पैदा हो सकता है जिसके चलते टेस्ला की कारों पर बैन लगाया गया है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का कहना है कि टेस्ला की कारों में लगे कैमरे आसपास के स्थानों की तस्वीरें रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा इनमें लगे सेंसर्स की मदद से यह भी पता लगाया जा सकता है कि कारों को कैसे और कब इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारियों के अनुसार, ये कारें फोन के कांटेक्ट लिस्ट को सिंक करती हैं जिससे उन पर नजर रखी जा सकती है। टेस्ला की कारें चीनी सरकार के नियंत्रण में नहीं है, जाहिर है चीनी आर्मी के लिए यह जोखिम पैदा कर सकती हैं।

आपको बता दें कि टेस्ला की कारों में कई कैमरे दिए जाते हैं जो कार को पार्क करते समय और ऑटोपायलट मोड में काम करते हैं। इसके अलावा इनमें एक सेंट्री मोड (Sentry Mode) भी मिलता है जो वाहन मालिक को यह जांचने की अनुमति देता है कि जब वह कार के आसपास नहीं है, तो वहां क्या हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static