चीनी कंपनी ने लांच किया iPhone X के जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन
10/23/2017 11:04:59 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Hotwav सिंबल 3 को लांच कर दिया है, जो बिल्कुल iPhone X का ही बेहद सस्ता वर्जन है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत के बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके स्क्रीन बेजल ब्लैक कलर की वजाय वाइट कलर में हैं।
Hotwav S3 के फीचर्सः
फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 इंच की स्क्रीन दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल है। इस फोन के रियर में दो कैमरे और फ्रंट में भी दो कैमरे दिए गए है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 अॉपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6739 चिपसेट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900mAh की बैटरी दी गई है।