चीन: साल 2017 में इंटरनेट कनेक्शनों का आंकड़ा पहुंचा 77.2 करोड़ तक

1/31/2018 10:08:45 PM

बीजिंग: चीन में पिछले साल के अंत तक इंटरनेट कनेक्शनों का आंकड़ा 77.2 करोड़ तक पहुंच गया। यह आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। चीन में पिछले साल 4.07 करोड़ नए कनेक्शन लिए गए। 

चाइना इंटरनेट नेटवर्क इंफोर्मेशन सेंटर (सीएनएनआईसी) की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2016 की तुलना में 2017 में नए कनेक्शनों की संख्या में 5.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में पिछले साल 20.9 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन थे और इसमें 2016 की तुलना में 79.3 लाख का इजाफा हुआ है। पिछले साल कुल 75.3 करोड़ चीनी लोगों ने मोबाइल फोन से इंटरनेट का इस्तेमाल किया।          

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static