चीन में ड्रोन से iPhone की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

4/1/2018 4:45:12 PM

जालंधर- चीनी अधिकारियों ने एक गिरोह को पकड़ा है, जिसने 50 करोड़ यूआन (करीब 7.95 करोड़ डॉलर) के iPhone की तस्करी देशभर में ड्रोन के जरिए की है। वहीं इस मामले में अब तक 26 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। लीगल डेली की रिपोर्ट में बताया गया, 'शेनझेन कस्टम्स ने एक आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जो शेनझेन-हांगकांग सीमा क्षेत्र में सामान्य रूप से 'फ्लाइंग लाइन' के रूप में जाने वाले मानव रहित ओवरहेड लाइन का उपयोग करके आयातित इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की तस्करी करता था।'

 

एेसे हुई तस्करी

रिपोर्ट के मुताबिक गिरोह ने ड्रोन का प्रयोग करके सीमा के आर-पार की दो इमारतों को एक 200 मीटर लंबे तार से जोड़ दिया। इसके बाद बैगों में स्मार्टफोन भरकर उसे इन तारों से बांध दिया जाता था और शेनझेन की तरफ से खींच लिया जाता था।

 

PunjabKesari

 

15,000 यूनिट्स 

इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि गिरोह आधी रात के बाद काम करते थे और एक बार में 10 iPhone छोटे बैग में भरकर तस्करी करते थे। ये तस्कर एक रात में करीब 15,000 यूनिट्स सीमा के पार ले आते थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static