Casio ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच का किया खुलासा

3/25/2018 7:11:30 PM

जालंधर- जापानी मल्टीनेशनल तकनीकी कंपनी Casio ने अपनी पहली ओएस आधारित WSD-F20SC स्मार्टवाच का खुलासा किया है। यह स्मार्टवाच पिछले साल लांच हुई WSD-F20 स्मार्टवाच का अपग्रेड वर्जन है। इस स्मार्टवॉच की खासियत इसमें लगी नीलम क्रिस्टल डिस्प्ले है जोकि इस खरोंच अादि लगने से बचाती है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें फील्ड कंपोजिट बैंड भी है, जो अन्य बैंडों की तुलना में अधिक टिकाऊ होगा।

 

कीमत 

बताया जा रहा है कि यह स्मार्टवाच जून में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लगभग $ 500 यानी 32,512 रुपए होगी।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि WSD-F20SC स्मार्टवाच को MIL-STD-810G प्रमाणीकरण मिली है यानी यह वॉटर रेजिस्टेंट है। इसके अलावा स्मार्टवाच जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई से लैस है। यह स्मार्टवॉच Android Wear 2.0 पर आधारित है और एंड्रॉयड और iOS को सपोर्ट करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static