जल्द लैंड रोवर पेश करेगी अपना Explore मॉड्यूलर फोन

2/4/2018 5:17:10 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी लैंड रोवर जल्द ही एक नया ‘Explore’ नाम का माड्यूलर फोन ला रही है। इस फोन को ब्रिटेन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बुल्लिट द्वारा बनाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को 26 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेंस (MWC) 2018 में लांच किया जाएगा।

 

कंपनी के मुताबिक, ये फोन मोटो Z सीरीज स्मार्टफोन की तरह मजबूत, वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ होगा। कंपनी का कहना है कि लैंड रोवर ‘Explore’ एडवेंचर पैक के साथ आएगा, जो जीपीएस यूनिट को बूस्ट करेगा और बैटरी बैकअप भी देगा। बुल्लिट की ओर से बताया गया है कि लैंड रोवर Explore फोन को इस साल अप्रैल से आर्डर किया जा सकता है और इसकी कीमत 649 यूरो लगभग 52,000 रुपए के आसपास रहने की उम्मीद है।

 

बता दें कि 2016 की शुरूआत में ही लैंड रोवर और बुल्लिट ग्रुप के बीच पार्टनरशिप हुई थी। इस पार्टनरशिप के बाद से ही एक बेहतरीन और मजबूत फोन के मार्केट में आने की उम्मीद की जा रही थी। वहीं बुल्लिट कंपनी CAT और S60 जैसी मजबूत डिवाइस बना चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static