WhatsApp से साल के अंत तक आप कर पाएंगे पैसे का भुगतान
7/11/2017 3:58:54 PM
जालंधर- फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप से अब अाप जल्द ही अपने दोस्तों को पैसे भेज पाएंगे। सूत्रों के कंपनी द्वारा अपने मैसेजिंग एप्प WhatsApp में इस साल के अंत तक यूपीआई के लिए सपोर्ट जारी किए जाने की उम्मीद है। कंपनी अपने एप्प पर यूपीआई आधारित भुगतान के लिए बैंकों और लॉबी ऑर्गनाइज़ेशन एनपीसीआई से पहले ही बातचीत कर रही है।
कई लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस जैसे वीचैट और हाइक मैसेंजर पहले ही पेमेंट सर्विस को सपोर्ट करते हैं। व्हाट्सएप में यूपीआई भुगतान के आने का इंतज़ार यूज़र और इंडस्ट्री में सबको लंबे समय से है। इसके अलावा एक विश्लेषक के जानकारी दी कि, ''बैंक, नोटबंदी के समय इस अवसर को भुनाने में नाकामयाब रहे। उनके मोबाइल पेमेंट एप्प बहुत ज़्यादा लोकप्रिय नहीं हुए।'' उन्होंने आगे बताया, ''बैंक और उनका लॉबी ग्रुप एनपीसीआई अब यूपीआई के साथ उस रिक्त स्थान को भरने क कोशिश में है। अगर यूपीआई की जीत होती है तो उनकी भी जीत है।''

