यह कंपनी महज 675 रुपए में रोजाना दे रही 5 GB डाटा, जानें डिटेल्स

1/11/2019 1:08:35 PM

गैजेट डेस्क- सरकारी कंपनी BSNL ने एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लांच किया है और इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 5 जीबी डाटा प्रति दिन दे रही है, जिसमें 10Mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को फ्री ई-मेल आईडी के साथ 1 जीबी स्पेस भी मिलता है। इतना ही नहीं यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा भी पा सकेंगे। बता दें कि इस नए प्लान की कीमत 675 रुपए है और यह Andaman and Nicobar सर्किल में मान्य नहीं है। 

PunjabKesariप्लान डिटेल्स
इस प्लान में डेली डाटा लिमिट खत्म हो जाने पर भी यूजर अनलिमिडेट डाटा डाउनलोड कर सकता है, लेकिन स्पीड 10Mbps से घटकर 2Mbps हो जाएगी। प्लान नए और पुराने दोनों ही ग्राहकों को मिल सकेगा। इसके अलावा BSNL इस प्लान के सालाना भुगतान पर डिस्काउंट भी दे रहा है। 675 रुपए के इस प्लान की एक साथ पेमेंट करने पर ग्राहक को केवल 6,750 रुपए देनें होंगे। आम तौर पर 675 रुपये के 12 महीनों की कुल पेमेंट 8,100 रुपए होती है।

PunjabKesariयानी कि ग्राहकों को केवल 10 महीनों की पेमेंट करनी होगी और उन्हें दो महीने मुफ्त मिलेंगे और यह कुल 1,350 रुपए का डिस्काउंट होता है। आपको बता दें कि BSNL ने कंपिटीशन में बने रहने के लिए अपने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में लगातार बदलाव कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में नया प्लान लांच किया था, जिसके तहत यूजर्स को 25 जीबी डाटा प्रति दिन मिल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

static