जियो को टक्कर देने के लिए BSNL ने उतारा नया प्रीपेड प्लान

2/28/2018 10:42:21 AM

जालंधरः टेलीकॉम मार्केट में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया टैरिफ प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 448 रुपए है। इस पैक में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग इसमें लोकल और STD शामिल हैं के साथ 1GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से पूरे 84 दिनों के लिए मिलने वाला है। इसके अलावा इस पैक में आपको 100 SMS भी प्रतिदिन की दर से मिलने वाले हैं।

 

इतना ही नहीं इस पैक में आपको इन सब के अतिरिक्त PRBT (Personalised Ring Back Tone) का एक्सेस और 84 दिनों की वैधता मिलने वाली है। आपको बता दें कि BSNL के इस नए पैक की सीधी टक्कर Jio के 449 रुपए वाले प्लान से होने वाली है। इस पैक में आपको 1.5GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहा है, साथ ही इसमें भी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 100 SMS प्रतिदिन मिलेंगे और यह पैक 91 दिनों की वैधता के साथ आता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static