BSNL ने पेश किया नया लूट लो अॉफर, यूजर्स को मिलेगा अतिरिक्त डाटा

11/1/2017 12:10:31 PM

जालंधरःभारत की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने मंगलार को अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया ऑफर 'लूट लो' लांंच किया है। यह अॉफर 1 नवंबर यानी कि अाज से लागू हो गया है। इस अॉफर के तहत पोस्टपेड प्लान पर 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट व 500 प्रतिशत तक ज्यादा डाटा देने की बात कही गई है। 

 

इन अॉफर्स का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को फिक्सड मंथली चार्जिस देने होगे।  यूजर्स को 225 रुपए, 325 रुपए, 525 रुपए, 799 रुपए, 1,125 रुपए और 1,525 रुपए वाले प्लान में इस अॉफर्स से 500 एमबी, 500 एमबी, 3 जीबी, 7 जीबी, 15 जीबी, 30 जीबी, 60 जीबी और 90 जीबी डाटा दिया जाएगा जिसकी कोई स्पीड लीमिट नहीं होगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static