BSNL ने पेश किया नया कैशबैक ऑफर, 50 प्रतिशत पैसे मिलेगें वापिस

2/12/2018 5:05:31 PM

जालंधर- भारतीय टेलीकॉम मार्केट में इस समय चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यूजर्स को अपनी अौर अाकर्षित करने के लिए एक नया कैशबैक अॉफर पेश किया है। जिसमें यूजर्स को PhonePe के जरिए भुगतान करने पर 50 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा और इस कैशबैक का फायदा उन प्रीपेड ग्राहकों को मिलेगा जो PhonePe मोबाइल पेमेंट सर्विस के जरिए अपना पहला भुगतान करेंगे।

 

BSNL की तरफ से यूजर्स को 100 रुपए रिचार्ज कराने पर 50 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं 250 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को कैशबैक के रूप में 75 रुपए के कैशबैक का लाभ मिलेगा। बता दें कि ये प्रमोशनल ऑफर केवल 20 फरवरी 2018 तक जारी रहेगा और इस  कैशबैक राशी का उपयोग PhonePe एप्प पर रिचार्ज, बिल पेमेंट और मर्चेंट ट्रांजैक्शन के लिए किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static