BSNL ने पेश किया होली धमाका प्लान, यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

3/1/2018 12:10:27 PM

जालंधरः भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने पोस्डपेड यूजर्स के लिए 'होली धमाका' प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 399 रुपए है। इस प्लान में यूजर्स को 30जीबी डाटा मिलेगा, जिसमें प्रतिदिन डाटा इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं होगी। इंटरनेट डाट के साथ यूजर्स अनलिमिटेड कॉल का भी लुफ्त उठा सकते हैं। साथ ही रोमिंग में की गईं कॉल भी यूजर्स को पूरी तरह मुफ्त होंगी। प्लान की वैधता (28-31 दिन तक) होगी।

 

इसके अलावा बीएसएनएल ने हाल में नया टैरिफ प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 448 रुपए है। इस पैक में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग इसमें लोकल और STD शामिल हैं के साथ 1GB डाटा प्रतिदिन के हिसाब से पूरे 84 दिनों के लिए मिलने वाला है। इसके अलावा इस पैक में आपको 100 SMS भी प्रतिदिन की दर से मिलने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static