5G के लिए साझेदारी करेगी बीएसएनएल और एरिक्सन

11/28/2017 4:56:00 PM

जालंधर- भारत की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अगले महीने स्वीडन की कंपनी एरिक्सन के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर करेगी, जिससे 5 जी तकनीक का विस्तार हो सकें। वहीं एरिक्सन ने हाल ही में भारत के 5 जी अभियान में अपनी  नोकिया, जेडटीई के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

 

रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि 5 जी की  उपलब्धता पर टिप्पणी करना मुश्किल है क्योंकि तकनीक " तीन साल [2020] में पूरी हो सकती है। इस बीच, एरिक्सन ने पुष्टि की कि वह 5 जी उपकरणों के लिए कई भारतीय ऑपरेटरों के साथ बातचीत कर रही है।


बता दें कि इसके अलावा, स्वीडिश निर्माता ने दावा किया कि उसका पहले से ही 36 अन्य वैश्विक दूरसंचार कंपनियों के साथ इसी तरह का समझौता हो चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static