BSNL ने भी उतारा IPL 2018 स्पेशल प्लान, प्रतिदिन मिलेगा 3 जीबी डाटा

4/6/2018 7:11:05 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी BSNL ने जियो के नए आईपीएल 2018 स्पेशल प्लान को टक्कर देने के लिए अपना 248 रुपए का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 51 दिन की वैधता के साथ 153 जीबी डाटा मिलेगा यानी प्रतिदिन 3 जीबी। यह नया प्लान 7 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा और माना जा रहा है कि क्रिकेट के दीवानों को यह पैक खास तौर से लुभा सकता है।

 

कंपनी का कहना है कि इस प्लान के साथ यूज़र आईपीएल के सभी क्रिकेट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। दूसरी तरफ आईपीएल की शुरुआत से पहले Jio ने जो प्लान लांच किया है उसमें 251 रुपए में 51 दिन की वैधता के साथ 102 जीबी डाटा दिया जाएगा।

 

बता दें कि IPL 2018 शनिवार यानी कल से शुरू हो रहा है और 27 मई तक चलेगा। अब देखना होगा कि बीएसएनएल के इस नए प्लांन को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static