शुरू हुई Skoda octavia facelift की बुकिंग

7/10/2017 5:06:18 PM

जालंधर - कार निर्माता कंपनी Skoda ने भारत में अपनी गाड़ी octavia facelift की बुकिंग शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार इसे 51,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

मिली अन्य जानकारी के अनुसार इस कार के केबिन में भी कुछ नए बदलाव नज़र आएंगे, उम्मीद की जा रही है कि इसमें वाई-फाई और 4 जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नया पार्किंग असिस्ट सिस्टम, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट सीट के पीछे फोल्डेबल टेबल और मैमोरी फंक्शन की सुविधा मिल सकती है।

बता दें कि कंपनी की इस कार के अलावा इन दिनों स्कोडा की सुपर्ब हाइब्रिड और कोडिएक एसयूवी भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। कोडिएक अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्कोडा की फ्लैगशिप एसयूवी है और इसे भारत में जल्द ही लांच किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static