BMW अपने पेट्रोल वाहनों को BS-VI के अनुकूल बनाने पर कर रही है काम

2/8/2018 5:38:17 PM

नई दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी बीएमडब्ल्यू ने इवेंट में कहा कि वह भारत में BS-VI उत्सर्जन मानकों को लागू करने से पहले ही अपने पेट्रोल वाहनों को इसके अनुकूल बनाने पर काम कर रही है। कम्पनी ने आज ऑटो एक्सपो में तीन नए मॉडलों को भी पेश किया है।

 

बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष (भारत) विक्रम पावह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अगले कुछ महीने में अपने पेट्रोल वाहनों को भारत चरण-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’’ कम्पनी ने आज कूपे एक्स6 एम स्पोर्ट का पेट्रोल संस्करण पेश किया जिसकी कीमत 94.15 लाख रुपए है। इसके अलावा उसने एम3 सेडान और एम4 कूपे का उन्नत संस्करण भी पेश किया जिनकी कीमतें क्रमश: 1.3 करोड़ रुपए और 1.33 करोड़ रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static