20MP सेल्फी कैमरे के साथ लांच हुआ BLU Vivo 8L स्मार्टफोन

10/25/2017 1:20:46 PM

जालंधरः अमरीकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी BLU ने आज अपना नया स्मार्टफोन BLU Vivo 8L के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 9,800 रुपए रखी है। डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन मेटल बॉडी से लैस है। इसमें बैक पैनल में उपर और नीचे एंटीना लाइन दी गई है। जिसमें उपर रियर कैमरा और उसके साथ ही एलईडी फ्लैश मौजूद है। वहीं उसके नीचे BLU का लोगो दिया गया है। रियर कैमरे और BLU लोगो के बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

 

BLU Vivo 8L के फीचर्स

डिस्प्ले  5.3 इंच
प्रोसैस  1.3गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक MT6753 आॅक्टाकोर प्रोसैसर
रैम  3G
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  64GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  20MP
बैटरी  4,000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी   4जी VoLTE, ब्लूटूथ और वाईफाई

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static