जल्द भारत में लांच होगा ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन Ghost
2/27/2018 3:49:15 PM
जालंधर- कनाडा की टेक्नोलॉजी कंपनी ब्लैकबेरी ऑप्टिमस इंफ्राक्रॉम के साथ मिलकर भारत में BlackBerry ‘Ghost’ स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। लीक्स्टर Evan Blass ने ट्वीट करके इस फोन के बारे में जानकारी दी है। यह बेजल लेस स्मार्टफोन होगा। इस ट्वीट से स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने अाए है, हांलाकि अभी इस फोन की कीमत की कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।
BlackBerry 'Ghost': a bezel-less, premium Android handset from licensee Optiemus; coming soon to India. pic.twitter.com/KTAvKbDl5v
— Evan Blass (@evleaks) February 26, 2018
इस फोन की तस्वीर देखने पर बेहतरीन स्मार्टफोन लग रहा है। फोन के फ्रंट साइड में सेल्फी कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड पर चलेगा। बताया जा रहा है कि यह फोन खासतौर पर भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
बता दें कि ब्लैकबेरी फोन्स का कुछ साल पहले तक भारतीय मार्केट में कब्जा था, लेकिन धीरे-धीरे ब्लैकबेरी के प्रति लोगों की दीवानगी कम होती गई और भारतीय मार्केट में ब्लैकबेरी कंपनी गायब ही हो गई। कंपनी ने टीसीएल के साथ मिलकर कई एंड्रायड फोन पेश किया, लेकिन अपनी पुरानी जगह नहीं बना पाई। अब देखना होगा कि कंपनी के इस नए फोन को कैसा रिस्पांस मिलता है।

