BenQ ने लांच किया नया गेमिंग माॅनिटर Zowie XL2540
7/25/2017 4:48:34 PM

जालंधर : BenQ ने गेमिंग माॅनिटर Zowie XL2540 को लांच किया है जिसकी कीमत भारत में 45,000 रुपए है। BenQ Zowie XL2540 री-फ्रैश 240HZ रेट के साथ आता है। कम्पनी का दावा है कि 240HZ री-फ्रैश रेट 240 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर स्मूथ गेमप्ले की पेशकश करेगा।
इसी के साथ कम्पनी ने Zowie XL2540 में नए फीचर को पेश किया है जिसका नाम Shield है। इस माॅनिटर में एडजस्टेबल व्यइंग एंगल्स और रिमूवेबल डिजाइन की पेशकश की गई है। ब्लैक इक्वलाइज़र डार्क सीन की विजिबिलिटी को बढ़ाएगा जबकि 20 लेवल वाली कलर वाइब्रेंस सैटिंग्स गेमप्ले के समय बेहतरीन विकल्प होगा। यह एल.सी.डी. स्क्रीन लाइट के रिफ्लैक्शन को भी कम करेगा, ऐसा कम्पनी का कहना है।