लांच से पहले Moto G6 लाइनअप के कोडनेम हुए लीक
2/22/2018 11:51:10 AM
जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला MWC 2018 में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। वहीं, लांच से पहले Moto G6 और Moto G6 Play के बारे में दो अलग अलग जानकारियां लीक हुई है। बता दें कि Moto G6 लाइनअप के कोडनामों को प्रसिद्ध टिपस्टर Moto G6 द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया, जिसमें Moto G6 Play को कोडनेम Ashley, Moto G6 को Blaine और Moto G6 Plus को कोडनेम Teller दिया गया है।
Moto G6 Play स्मार्टफोन की बात करें तो यह स्मार्टफोन बैंचमार्किंग साइट गीकबैंच पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट हो सकता है। इसमें 3जीबी रैम और यह स्मार्टफोन 8.0 Oreo पर आधारित होगा। इसमें 5.7-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160×1080पिक्सल है।वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी हो सकती है।
पिछले लीक पर नजर डालें तो Moto G6 लाइनअप में 18:9 एस्पेक्ट रेशियो डिसप्ले होगा। इसमें डुअल कैमरा डिजाइन होगा जो कि Moto X4 के समान हो सकता है। वहीं Moto G6 Plus और G6 Play में फ्रंट माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।