लांच से पहले मोटोरोला के इन स्मार्टफोन्स की तस्वीरें हई लीक
3/31/2018 5:44:11 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने हाई एंड स्मार्टफोन्स पर से पर्दा उठा दिया है। कंपनी जल्द ही अपने दो नए स्मार्टफोन्स मोटो G6 और मोटो G6 प्ले को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले इन स्मार्टफोन्स की तस्वीरें लीक हुई है।
मोटो जी 6 प्लेः
इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले होगी। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 430 का 1.4 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी होगी।
मोटो G6
इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। वहीं, इसमें स्नैपड्रैगन 450 का प्रोसेसर लगा होगा। इस स्मार्टफोन को 32जीबी या 64जीबी वेरियंट्स के साथ पेश किया जा सकता है।