भारत में लॉन्च हुआ बजाज पल्सर 180F ABS, इतनी बढ़ी कीमत

4/24/2019 1:27:55 PM

गैजेट डैस्कः बजाज पल्सर 180F को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है इसे पिछले ही महीने 180 की जगह पर उतारा गया था। खास बात है कि ABS फीचर के साथ इसकी कीमत भी बढ़ाई गई है। नए सुरक्षा मानकों के के लागू होने के कारण पल्सर 180F को नए सेफ्टी फीचर के साथ लाया गया है। यह नियम 1 अप्रैल 2019 से लागू किए गए है, नियम के अनुसार हर मोटरसाइकिल पर ABS/CBS फीचर अनिवार्य कर दिया गया है।

बजाज सहित सभी कंपनिया अपनी बाइक्स को अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स के साथ उतार रही है हाल ही में बजाज पल्सर NS160 को ABS के साथ लॉन्च किये जाने की खबर आई थी। बजाज पल्सर 180F में रेग्युलर पल्सर 180 का ही इंजन इस्तेमाल किया गया है। 178.6cc एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी तथा 6,500 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाए गए है। बजाज ऑटो ने मार्च 2019 में पल्सर रेंज की कुल 1.05 लाख यूनिट बेचीं है जिसमें से 83,228 यूनिट सर पल्सर 150 के है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कंपनी ने एक ही माह में 1 लाख यूनिट से अधिक पल्सर की बिक्री की है।

7800 रुपए बढ़ी कीमत
बजाज पल्सर 180F की कीमत ABS फीचर लाए जाने के बाद 7800 रुपए बढ़ गयी है। यह बाइक 94,278 रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही है बिक्री बढ़ाने के लिए इसकी स्टाइलिंग पल्सर 220F जैसी रखी गयी है। बजाज पल्सर 180F में सिंगल चैनल ABS लगाया गया है। दोनों पहियों पर इसका साथ देने के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए है तथा दोनों तरफ 17 इंच के पहिये लगाये गए है। जो इसके लुक को और निखारते है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static