ड्यूक डिस्क ब्रेक सेट-अप के साथ लांच हुई बजाज पल्सर 150 बाइक

4/18/2018 5:08:33 PM

जालंधरः दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी नई पल्सर 150 बाइक को लांच कर दिया है। ड्यूल डिस्क ब्रेक सेट अप वाली पल्सर बाइक की कीमत कंपनी ने 78,016 रुपए रखी है। वहीं, इसके सिंगल डिस्क वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 73,626 रुपए रखी है। ग्राहक इस बाइक को ब्लैक ब्लू, ब्लैक रेड और ब्लैक क्रोम कलर अॉप्शन में खरीद सकते है। 

 

इंजनः

इंजन की बात करें तो बजाज की इस बाइक में 149.5सीसी इंजन है जो कि 9,000 आरपीएम पर 14.85 बीएचपी का पावर और 6,500 आरपीएम पर 12.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस नई पल्सर 150 में स्प्लिट सीट, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, लंबा वीलबेस और चौड़ा व मोटा रियर टायर भी दिए गए है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static