Bajaj ने भारत में लॉन्च किया Platina 100 ES का डिस्क ब्रेक वेरिएंट

7/8/2020 5:57:38 PM

ऑटो डैस्क: बजाज ऑटो ने अपने लोकप्रिय मोटरसाइकिल प्लेटिना 100 ES (इलैक्ट्रिक स्टार्ट) के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 59,373 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की कीमत पर लाया गया है।

इसके साथ ही कंपनी ने नए प्लेटिना के अन्य दो वेरिएंट्स भी उतारे हैं जिनमें से Platina 100 की कीमत 49,261 रुपये और Platina KS एलॉय ड्रम ब्रेक की कीमत 55,546 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है। डिजाइन की बात करें तो नए वेरिएंट के फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलती है, जो मौजूदा मॉडल में किया गया एकमात्र बदलाव है।

PunjabKesari

102cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन

नई बजाज प्लेटिना बाइक में BS6 कंम्पलाइंट 102cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह एयर-कूल्ड इंजन 7,500rpm पर 7.9bhp की पीक पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

PunjabKesari

90km/h की है टॉप स्पीड

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 90km/h की टॉप स्पीड तक पहुंच जाती है और इसकी माइलेज 96.9kmpl की बताई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static