दो नए कलर्स में लांच हुई बजाज की दमदार बाइक Dominar
1/12/2018 3:18:51 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी बाइक डॉमिनार को दो नए कलर्स में लांच किया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को नए कैनयॉन रैड और ग्लैशियर ब्ल्यू कलर में पेश किया है। बजाज ऑटो ने इस बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.42 लाख रुपए रखी है।
इंजन
बजाज ने इस बाइक के पावर में कोई बदलाव नहीं किया है और कंपनी अपडेटेड डॉमिनार के साथ भी फिलहाल बिक रही डॉमिनार वाला 373.2cc इंजन दिया है। सिगल-सिलेंडर वाला से लिक्विड-कूल्ड इंजन 34.5 bhp की पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं कंपनी ने इस दमदार इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।
ब्रेकिंग सिस्टम
वहीं बाइक के अगले व्हील में 320 mm और पिछले व्हील में 230 mm डिस्क ब्रेक्स दिए हैं जिससे बाइक को तेज रफ्तार पर भी अासानी से रोका जा सकता है। इसके साथ ही बजाज ने नई डॉमिनार में विकल्प के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है।