इंतजार हुअा खत्म, नोकिया 2 भारत में लांच

10/31/2017 1:32:29 PM

जालंधरः  एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने अाज अपने नए स्मार्टफोन  नोकिया 2 को दिल्ली NCR में अायोजित एक इंवेट के दौरान लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 99 यूरो (लगभग 7,465 रुपए) रखी गई है। लांच इवेंट में कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन को अाने वाले समय में एंड्रॉयड Oreo की अपडेट दी जाएगी। गूगल असिस्टेट से लैस इस स्मार्टफोन की बिक्री नवंबर के महीने से शुरू होगी। 

 

Nokia 2 India launch

 

नोकिया 2 के फीचर्सः

डिस्प्ले    5 इंच HD ( रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल)
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसैसर
 रैम      1GB
 इंटर्नल  स्टोरेज  8GB
 रियर कैमरा    8MP
 फ्रंट कैमरा  5MP
 बैटरी   4,100mAh (2 दिन का बैटरी बैकअप)
 ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट
 कनैक्टिविटी  4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static