बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा सैमसंग का Gear Fit2 Pro फिटनैस बैंड
12/11/2017 9:46:54 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपने Gear Fit2 Pro फिटनेट ट्रैकर को लांच किया था। जिसकी कीमत कंपनी ने 13,590 रुपए रखी थी। वहीं, अब यह फिटनैस बैंड एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। यानी कि अब ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट के जरिए असानी से खरीद सकते है।
सैमसंग Gear Fit2 Pro -
इसमें 1.5-इंच का कर्व्ड सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 216×432 पिक्सल और 310ppi पिक्सल डेंसिटी दिया गया है। यह ड्यूल कोर चिपसेट के साथ 1GHz प्रोसैसर पर आधारित है। इसमें 512एमबी रैम और 4जीबी इंटर्नल स्टोरेज के तौर पर दिया गया है।