Auto Expo 2018: अगले महीने भारत में धमाकेदार एंट्री करेगी यह नई मोटरसाइकिल कंपनी

1/15/2018 6:38:35 PM

जालंधरः फरवरी में ऑटो एक्सपो 2018 का आयोजन होने जा रहा है और इस बड़े ऑटो शो में आने वाले वर्षों में लांच की जाने वाली बाइक्स और कारों को पेश किया जाएगा। वहीं, इस शो में अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी क्लीवलैंड साइकिलवर्क्स भी भारत में दस्तक देने जा रही है। माना जा रहा है कंपनी अपनी तीन बाइक्स को लांच करेगी, जिनका नाम Misfit, Ace Deluxe और FXR होगा। 
 

1. Misfit 

null

इस बाइक में आगे की तरफ राउंड हेडलैंप, पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप लगा होगा। बाइक में 250 सीसी का इंजन लगा होगा। यह सिंगल सीटर बाइक होगी। 

 

2. Ace Deluxe

null

क्लीवलैंड साइकिलवर्क्स Ace Deluxe भी एक सिंगल सीटर बाइक होगी। इसमें भी राउंड हेडलैंप, फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया होगा। 

 

3. FXR

इस बाइक में 125 सीसी इंजन लगा होगा। वहीं, इसमें 21 इंच के फ्रंट व रियर व्हील दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static