Auto Expo 2018: रेनों ने इवेंट में दिखाया Zoe-E-Sport कन्सैप्ट

2/10/2018 10:12:22 AM

नई दिल्लीः ऑटो एक्सपो 2018 में फ्रेच की मल्टीनैशनल वाहन निर्माता कम्पनी रेनों ने नर्ई Zoe-E-Sport कन्सैप्ट से पर्दा उठाया है। यह कार इवेंट में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इस कार को स्पोर्टी डिजाइन के तहत बनाया गया है। इस कार में दो इंजन्स को लगाया गया है दो पर्मानैंट मैगनेट टैकनोलाजी से 450 bhp की पावर पैदा करने में मदद करते हैं।

इसके अलावा इसमें लगाई गई ष्ट-शेप्ड लाइट्स इसे और भी खास बना रही है। कम्पनी ने दावा किया है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 3.2 सैकेंड में पकड़ेगी और इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static