Auto Expo 2018: पियाजियो ने रैड कलर में पेश किया नया वैस्पा

2/12/2018 12:22:01 PM

नई दिल्लीः इतालवी वाहन निर्माता पियाजियो ने इस इवेंट में वैस्पा के रैड कलर वेरिएंट को पेश किया है। इस स्कूटर के साथ भी लोग सैल्फी करवाना काफी पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि वैस्पा को चाहने वालों की दुनिया में कोई कमी नहीं है।  हर किसी ने कभी ना कभी वैस्पा स्कूटर को चलाया है जिस वजह से लोग इस स्कूटर को काफी पसंद कर रहे हैं।

स्पैसिफिकेशन्स -
इंजन डिस्पलेसमेंट
- 124.49cc, 
मैक्सिमम पावर - 7.1KW
मैक्सिमम टार्क -9.9 NM
फ्रंट सस्पेंशन - क्वायल स्प्रिंग के साथ सिंगल आर्म शॉक एबजर्बर
रियर सस्पेशन - हायड्रोलिक शॉक एबजर्बर
फ्रंट ब्रेक - 220MM डिस्क
रियर ब्रेक - 140MMड्रम
फ्यूल टैंक - 8 लीटर्स
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static