Auto Expo 2018: मर्सिडीज ने शोकेस की तेज तरार AMG-GT R

2/12/2018 10:06:27 AM

नई दिल्लीः जर्मन की वाहन निर्माता कम्पनी मर्सिडीज ने इस इवेंट में तेज तरार AMG-GT R को शोकेस किया है। इस कार को ग्रीन यानी हरे रंग में दिखाया गया है जो इवेंट देखने आए लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। लोग इस कार के साथ सैल्फी क्लिक करवाना काफी पसंद कर रहे हैं। इस कार की खासियत है कि यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 3.6 सैकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है। 

 

स्पैसिफिकेशन्स
इंजन
- V8 3,982cc, मैक्सिमम आउटपुट - 430KW,  मैक्सिमम टार्क - 700NM, व्हील्स - 20 इंच AMG पर्फोर्मेंस 5-ट्विन-स्पोक
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static