Auto Expo 2018: Maruti Suzuki ने अपनी नई E-Survivor कार से उठाया पर्दा

2/8/2018 12:13:45 PM

नई दिल्लीः भारत का सबसे बड़ा आॅटो शो, इंडियन आॅटो एक्सपो 2018 कल शुरू हो चुका है। जिसमें कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने नए-नए मॉडल्स को पेश किया है। वहीं, देश की प्रमुख की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपनी पहली नई ई-कार से पर्दा हटाया है। कंपनी ने अपनी इस नई कार को ई-सर्वाइवर ना दिया है। यह एक कॉन्सेप्ट मॉडल की कार है। ओपन टॉप वाली 2 सीटर एसयूवी को फ्यूचर ऑफ रोडर इलेक्ट्रिक कार के रूप में भी देखा जा रहा है।

Image result for Maruti Suzuki  E-Survivor

फीचर्सः
E-Survivor के डाईमेश की बात करें तो इसकी लंबाई 3460mm और विडथ 1645mm है। इस के साथ इसकी ऊंचाई 1655mm है। यह व्हील इलैक्ट्रिक मोटर पर अधारित है। कंपनी के मुताबिक इसे फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट के तौर पर रेडी किया गया है। अन्य इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देने के लिए कंपनी ने इसमें कई हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया है।

Image result for Maruti Suzuki  E-Survivor


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static