Auto Expo 2018: महिन्द्रा ने e2o NXT से हटाया पर्दा
2/9/2018 4:02:40 PM

नई दिल्ली- ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 के तीसरे दिन महिन्द्रा ने ई2ओ एनएक्सटी (फेसलिफ्ट) से पर्दा उठाया है। यह कार महिन्द्रा की इलेक्ट्रिक हैचबैक ई2ओ का अपगेड वर्जन है। कंपनी ने इस नई कार का डिजाइन पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार बनाया है और बताया जा रहा है कि भारत में इसे साल के आखिर तक लांच किया जाएगा।
पावर स्पेसिफिकेशंस
ई2ओ एनएक्सटी में 3-फेज इंडक्शन मोटर लगी है, जो 40 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क देती है। इंजन को 72वॉट की बैटरी से पावर मिलती है। इंजन के साथ डायरेक्ट ड्राइव ट्रांसमिशन दिया गया है।
चार्जिंग
कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह कार 140 किमी का सफर तय करेगी। वहीं नॉर्मल चार्जर से बैटरी को चार्ज होने में करीब नौ घंटे लगेंगे, जबकि फास्ट चार्जर से यह 90 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी।
डिजाइन
ई2ओ एनएक्सटी का डिजाइन पहले से ज्यादा आकर्षक और दमदार नज़र आ रहा है। इस में बुल-हॉर्न एलईडी हैडलैंप्स और स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस फेसलिफ्ट वर्जन में भी चार डोर दिए गए हैं। इसके अलावा कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है।