Auto Expo 2018: महिंद्रा ने पेश की नई एसयूवी सैसंगयोंग रेक्सटॉन

2/9/2018 4:19:33 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 के तीसरे दिन दिग्गज  अाटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने भारत में अपनी नई एसयूवी सैसंगयोंग रेक्सटॉन को पेश कर दिया है। महिंद्रा रेक्सटॉन की कीमत भारत में 24 लाख रुपए रहने की उम्मीद है। और इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड इंडीवर जैसी एसयूवी से होगी। 

 

इंजनः

इंजन की बात करें तो इसमें 2.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 178 पीएस की पावर और 420एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसकी मोटर एक सेवन-स्पीड मर्सिडीज़-बेंज़ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी।

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें एचआईडी हेडलैंप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा जीपीएस नेविगेशन के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, नौ एयरबैग और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई दूसरे फ़ीचर इस एसयूवी में मिलेंगे। रेक्सटॉन एक फुल-साइज़ एसयूवी है जिसकी लंबाई 4,850 मीटर, चौंड़ाई 1,960 मीटर और ऊंचाई 1,825 मीटर है। 
 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static