Auto Expo 2018: लोहिया ऑटो ने पेश किया इलैक्ट्रिक तिपहिया वाहन

2/8/2018 2:25:02 PM

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रही ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन भी कई कंपनिया अपने इलैक्ट्रिक बाइक पेश कर रही है। वहीं,विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी लोहिया समूह की लोहिया ऑटो ने आज यहां ऑटो एक्सपो में इलैक्ट्रिक तिपहिया वाहन कंफर्ट ई-ऑटो पेश किया। इसकी दिल्ली में शो-रूम कीमत 1.49 लाख रुपए है। इस वाहन में सेंट्रल लॉकिंग और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 

 
इसमें लिथियम आयन बैटरी है जो 80 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से चलने में सक्षम है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष लोहिया ने कहा, ‘‘इलैक्ट्रिक वाहनों का माहौल जिंदा रखने के साथ ही हम अब इसमें अधिक क्षमता, स्पीड आदि देने पर ध्यान दे रहे हैं।’’ कंपनी एक्सपो में छह इलैक्ट्रिक वाहन प्रर्दिशत कर रही हैं। इसके अलावा उसने डीजल इंजन वाले तिपहिया वाहन हमसफर2000 तथा यात्री वाहन हमसफर डीएलएक्स भी पेश किया जिनकी कीमत क्रमश: 1.95 लाख रुपए और 1.90 लाख रुपए है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static