Auto Expo 2018: भारतीय स्टार्टअप ने पेश किया नया इलैक्ट्रिक स्कूटर

2/14/2018 10:26:03 AM

नई दिल्लीः भारत की स्टार्टअप कंपनी 22 मोटर्स ने इस इवेंट में नए फ्लो इलैक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। कंपनी ने बताया है कि यह स्कूटर 100 प्रतिशत माड्रन, सेफ व पावरफुल है। इसमें लीथियम आयन सैल्स से बनाई गई ड्यूल बैटरी को लगाया गया है जो एक चार्ज में 160 किलोमीटर का रास्ता यत करने में मदद करेगी। इसे फास्ट चार्जिंग तकनीक से बनाया गया है यानी इसे 1 घंटे में 70 प्रतिषत तक चार्ज किया जा सकता है। 

 

एप्प पर मिलेगी पूरी जानकारी

इस स्कूटर में ब्लूटुथ कनैक्टिविटी दी गई है यानी यह स्कूटर स्मार्टफोन एप के साथ कनैक्ट रहेगा और फोन पर आपको रूटीन ट्रैवल रूट्स, ड्राइविंग पैटन्स, रोड कन्डीशन्स को लेकर डेली अलर्ट और डेली बैटरी यूज अनलाइसिस देखने को मिलेंगे। 


स्पैसिफिकेशन्स

मैक्सिमम पावर  2100 वॉट
स्पीड  60 किलोमीटर प्रति घंटा (अधिक्तम)
ब्रेक सिस्टम  फ्रंट और रियर डिस्क
वजन क्षमता  150 किलोग्राम
स्पीडोमीटर  डिजीटल
एंटी थैफ्ट  GPS व GPRS

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static