Auto Expo 2018: भारतीय स्टार्टअप ने पेश की 100 प्रतिशत इलैक्ट्रिक बस

2/15/2018 6:01:13 PM

नई दिल्लीः गुडग़ाव, हरियाना की स्टार्टअप कम्पनी JBM ग्रुप ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई 100% इलैक्ट्रिक बस को लॉन्च किया है। इस  'ECO-LIFE' नामक बस को लेकर कम्पनी के चेयरमैन एस.के. आर्या ( S.K. Arya) ने बताया है कि इस जीरो अमिशन व्हीकल को 10 वर्षों तक उपयोग में लाने पर 350,000 लीटर डीजल व उस पर खर्च होने वाले पैसे को बचाया जा सकता है। इसकी खासियत है कि इसे एक बार फुल चार्ज कर 150 से 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है यानी आप शहर के अंदर 10 से 15 घंटों तक एक चार्ज में इसका उपयोग कर सकते हैं। 

 

फीचर्सः
-
फास्ट चार्जिंग लीथियम बैटरीज
- ट्रैक्शन मोटर 
- इंडीपैंडेंट फ्रंट संसपैंशन

Image result for jbm ecolife electric bus

सेफ्टी फीचर्स
-
लाइव कैमरा, सैन्ट्रली मोनीटोर्ड सिस्टम
- पैसंजर इनफोर्मेशन सिस्टम
- एमजेंसी सेफ स्टोप बटन्स
- इलैक्ट्रोनिकली कन्ट्रोल्स एन्ट्री डोर्स
- ऑल व्हील्स डिस्क ब्रेक्स

Image result for jbm ecolife electric bus

कनवीरियंस फीचर्स
-
कम्पलीटली लो फ्लोर
- वन स्टैप एन्ट्री
- सभी सीट्स के साथ मोबाइल चार्जिंग सॉकेट
- एयर कन्डीशनिंग सिस्टम
- पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static